देसी लड़का अंग्रेजी मेम, फ्रांस से बेगूसराय पहुंचा दुल्हन का पूरा परिवार, जानिए कैसे हुई शादी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. रोजाना कई जोड़े शादी के परिणय सूत्र में बंध रहे हैं. शादियों के सीजन में बिहार में हुई एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल इस शादी में जीवन भर साथ रहने की कसमें लेकर फेरे लेने वाले जोड़े में एक शख्स भारत का जबकि दूसरी सात समंदर पार यानी विदेश से थी. मामला बिहार के बेगूसराय से जुड़ा है जहां फ्रांस की रहने वाली एक युवती ने भारतीय युवक से शादी रचाई है.

दरअसल भगवानपुर थाना क्षेत्र के कठरिया गांव निवासी राकेश कुमार के साथ 21 नवंबर की रात फ्रांस पेरिस के रहने वाली मैरी लौर हेयर ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई है. 5 साल पहले जब राकेश कुमार गाइड का काम करता था तब भारत घूमने आई मैरी से उसकी दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। फिर 3 साल पहले राकेश मैरी के साथ फ्रांस चला गया और वहां दोनों से एक साथ व्यवसाय करने लगे जिसके बाद दोनों के प्यार की जानकारी लड़की के घर वालों को भी मिली।

इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद प्रेमिका ने हिंदू रीति-रिवाज से भारत में शादी रचाने की बात कही. जिसके बाद मैरी अपने परिजनों के साथ बेगूसराय पहुंची और 21 नवंबर की रात पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों ने शादी रचाई है। अब यह शादी पूरे बेगूसराय में चर्चा का विषय बन गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article