रोहतास : डेहरी में फर्जी वाहन ई-पास बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पांच गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डेहरी में फर्जी वाहन ई-पास बनाने वाले गिरोह का एसडीएम व एसडीपीओ डेहरी की टीम ने भांडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उपयोग किये जा रहे 3 लैपटॉप जब्त कर दुकान सिल कर दिया गया। डेहरी के अनुमंडलाधिकरी सुनील कुमार ने घटना के बारे में बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की डेहरी के सुभाष नगर मोहल्ले एवं थाना चौक स्थित दुकान में कुछ लोग फर्जी तरीके से डीएम ,एसडीएम व इंसिडेंट कमांडेंट का हस्ताक्षर युक्त फर्जी वाहन के लिए प्रयुक्त ई-पास निर्गत कर अवैध धंधा कर रहें हैं। हमने इसी सूचना के आधार पर अपने बॉडीगार्ड को सादी वर्दी में भेजकर अपनी सरकारी गाड़ी का दोनो धंधेबाज से एक से पांच सौ में दूसरे से उसी गाड़ी का पंद्रह सौ में फर्जी ई-पास बनवाया और जैसे ही दोनों ई-पास मुझे प्राप्त हुआ तो छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया ।

साथ ही उन्होंने बताया कि ई-पास बनाने में रोहतास के पूर्व डीएम पंकज दीक्षित के नाम का डिजिटल हस्ताक्षर युक्त डोंगल ,इंसिडेंट कमांडेंट सहित एसडीएम डेहरी के डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर ई-पास निर्गत कर उसे मोटे रकम में बेच रहे थे। इस रैकेट को संचालित करने वाले सुभाष नगर से दीपक कुमार एवं बिनोद कुमार थाना चौक से हिमांशु कुमार ,अभिषेक कुमार एवं विष्णु गुप्ता को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है। साथ ही उनके उपयोग में लाए जा रहे 3 लैपटॉप को जब्त कर दुकानो को भी सील कर दिया गया है।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article