सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड में देवघर जिले की पुलिस को शुक्रवार को दोहरी सफलता मिली है। पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि 3 लाख रुपये के गांजा के साथ आठ अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि मधुपुर और सारठ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से ,16 मोबाइल, 28सिमकार्ड, 2 लैपटॉप, दो एटीएम, एक मोटरसाईकिल और 57हजार नकद जब्त किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कई साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर की मदद से लोगों को ठगने में जुटे है। इस मामले में अलग-अलग टीम ने तकनीकी टीम के सदस्यों के सहयोग से इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के मारगोमुंडा और कारों थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये, जबकि सारठ थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये।