पुजारी पर जानलेवा हमला करने वाले की गिरफ्तारी की मांग
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को महावीर मंडल ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महावीर मंडल तथा अन्य धार्मिक संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि घटना के 6 दिन के बाद भी पुलिस आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस आरोपी को बचाना चाहती है। यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा।
हालांकी पोलिस हल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस असपास लगे सीसी टीवी खंगाल रही है ताकि अपराधी की सिनाख्त हो जाए। उल्लेखनीय है कि दो जून की रात रांची के महावीर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के मुख्य पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय को चाकू मारकर घायल कर दिया था। चाकू मारने के बाद तीन अपराधी रातू रोड की ओर भाग निकले थे। सेवा सदन अस्पताल में घायल पुजारी का इलाज चल रहा है।