पेड़ के नीचे सोये पिता और पुत्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जंगलराज का एक और नमूना भागलपुर से सामने आया है. जहां पेड़ के निचे सोये अज्ञात अपराधियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के हेमरा बहियार की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम पिता-पुत्र खेत में ही एक खजूर पेड़ के नीचे रात में खटिया पर सो गए थे. अज्ञात अपराधियों ने सोये हुए अवस्था में ही 55 वर्षीय बिपिन बिहारी मंडल और 20 वर्षीय कर्मवीर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे. तभी लोगों की नजर पेड़ के निचे सोये पिता-पुत्र पर गयी. गांव वालों ने जब पास जाकर देखा तो पाया कि दोनों की मौत हो चुकी है.
जहां अपराधियों ने पिता के सिर में गोली मारी थी तो वही पुत्र के सीने में. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ उनके परिजनों को दी जिसके बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर पहुंची गोराडीह थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटनास्थल के पास से 4 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घरवालों और ग्रामीणों ने भी फिलहाल पुराने किसी भी तरह के रंजिश से इंकार किया है.