सेल के डीप माइंस में चिमनी गैलरी में सफिई के दौरान एक मजदूर की मौत

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: चासनाला स्थित सेल के डीप माइंस में चिमनी गैलरी में सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत, कई मजदूर दबे होने की आशंका । घटना के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मृतक मजदूर का शव खदान के अंदर ही है। सूत्रों के अनुसार डीप माइंस के 12 नंबर सीम में चिमनी में कार्य प्रारंभ हुआ था।घटना को लेकर मजदूर नेताओं  ने स्थानीय प्रबंधन को घटना के लिए दोषी बताते हुए ठेकेदार व प्रबंधन का गठजोड़ बताया है। मजदूर नेताओ ने कहा कि बेनामी कंपनी के नाम पर ठेका का कार्य होता है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थाई प्रकृति का कार्य ठेकेदार द्वारा कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए गैरकानूनी रूप से करवाते हैं।
Share This Article