सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार की रात पटना में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. पत्रकार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. बिहटा थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव में आइआइटी के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने इस इस वारदात को अंजाम दिया. रात करीब सवा दस बजे रवि शंकर सिंह जन्मदिन की पार्टी में शरीक होकर घर लौट रहे थे. घर के पास ही पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए. उन्होंने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली उनकी जांघ में लग गई. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है.
ये हमला क्यों हुआ और इसके पीछे कौन है, अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हमलावरों के भागने की दिशा में लगे सीसी कैमरों के फुटेज एकत्र कर रही है.लेकिन अभीतक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.इस हमले से पत्रकार और उनका परिवार दहशत में है.उनका कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हो सकता है.पुलिस पत्रकार से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश में जुटी है.