ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की हत्या कर शव फेंका, आक्रोश

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र के कन्हारा गांव निवासी ट्यूशन पढ़ने गए छात्र रंजीत हेम्ब्रम (12) की हत्या कर शव फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। प्रथम दृष्टया में प्रतीत होता है कि रंजीत की हत्या कहीं अन्यत्र करने के बाद अपराधियों ने उसके चेहरे में कपड़ा बांधकर कन्हारा गांव के पास स्थित बट के पेड के पास उल्टा कर फेंक दिया था। मंगलवार अहले सुबह कन्हारा के ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। शव के पास स्कूल बैग भी रखा हुआ था, जिसमें रंजीत की किताबें थीं। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के चेहरे से जब कपड़ा हटाया तो उसके नाक एवं मुंह से खून भी बहा रहा था।
चेहरे से कपडा हटाए जाने के बाद शव की पहचान बंदरजोरा गांव निवासी गंगाराम हेम्ब्रम के पुत्र रंजीत हेम्ब्रम के रूप में हुई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया है। मृतक किशोर के पिता गंगाराम हेंब्रम ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने घर से बगल के गांव ठाढीहाट ट्यूशन पढ़ने जाया करता था। सोमवार को जब ट्यूशन पढ़ने के बाद रंजीत वापस घर नहीं आया तो घरवालों ने समझा कि वह पानी पड़ने की वजह से किसी संबंधी के यहां रुक गया होगा। इसलिए उसकी खोज भी नहीं की गई। इसी बीच मंगलवार सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली।
Share This Article