पैसेंजर ट्रेन में फांसी से लटका मिला युवक का शव
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार बरवाडीह स्टेशन पर खड़ी शटल पैसेजर ट्रेन में सोमवार को 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव फांसी से लटकता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात ट्रेन बरवाडीह स्टेशन आई थी। इसके बाद उसे यार्ड में ले जाया गया था।
सुबह ट्रेन की साफ- सफाई की गई थी लेकिन उस समय लैगेज बोगी में शव नहीं था। स्टेशन प्रबंधक एसके मंडल ने बताया कि ट्रेन को डेहरी भेजने के लिए जब स्टेशन पर अपराह्न करीब 3:35 बजे लाया गया। रेलकर्मी ट्रेन की लाइट आदि की जांच करते हुए उस लैगेज बोगी में पहुंचे तो अंदर फांसी से लटकते शव को देखा गया। डाल्टनगंज जीआरपी पुलिस और रेल डॉक्टर को इसकी सूचना दी गई।