गोड्डा में कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र के देवनचक गांव के पास  कुएं से मोहम्मद असर (18)  का शव बरामद किया गया है।  परिजनों ने मामले को हत्या का बताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। स्थानीय पुलिस को दिए गए अपने बयान में मृतक की मां बीबी अबरून आरा ने गांव के ही मोहम्मद रमजू, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद डिगवा, मोहम्मद इश्तखार के ऊपर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा है कि करीब ढाई-तीन माह पूर्व उसके बेटे मोहम्मद असर का गांव के ही बच्चों के साथ खेलने के दौरान कहासुनी हुई थी। इस पर आरोपी पक्ष के लोगों ने मो असर को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी क्रम में उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया।
बताया गया कि बीते मंगलवार की सुबह वह घर से थोड़ी देर में वापस आने की बात कह कर निकला था। करीब डेढ़ घंटे बाद वापस घर नहीं आने पर परिजनों द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया। बात नहीं हुई तथा थोड़ी देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। तब परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला। बुधवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली कि गांव के बहियार स्थित एक कुएं में एक युवक का शव तैर रहा है। इसके बाद देखने वालों की वहां भीड़ जमा हो गई। इस पर परिजन भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान मोहम्मद असर  के रूप में की गई। सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक सहदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
Share This Article