सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल ने एक बात लोगों को सिखाई कि यदि आपका कोई नहीं तो शायद आपकी लाश भी कोई नहीं उठाएगा. क्योंकि इस दुनिया में अब मानवता नाम की कोई चीज बची ही नहीं है. सिवान से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है जो स्वास्थ्य विभाग के साथ इंसानियत को भी शर्मसार करती है. एक शव फर्श पर पड़ा है और आसपास कुत्ते उसे घुर रहे हैं.
पूरा मामला सिवान के सदर अस्पताल का है. जहां एक व्यक्ति की लाश 15 घंटे तक फर्श पर पड़ी रही और वार्ड में उसके आसपास कुत्ते घूमते रहे, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. जानकारी अनुसार दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को बेड से उतारकर नीचे फर्श पर रख दिया गया.
बताया जाता है कि शव 15 घंटे तक फर्श पर ही पड़ा रहा लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. इस दौरान अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी आते-जाते रहे. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले पर अस्पताल के सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि मीडिया के जरिए यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बात साफ़ है कि जिसका कोई नहीं उसकी लाश भी कोई नहीं उठाएगा. सरकारी कर्मचारी तो सरकार के नौकर हैं. उन्हें बाद अपनी तनख्वाह से मतलब है. लोग मरे या जिये उससे उनका कोई लेना देना नहीं है.