पटना के होटल के कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश.

City Post Live
पटना के होटल के कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश.

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में शनिवार को एक होटल के कमरे में पंखे से लटकी हुई छात्र की लाश मिली है.पुलिस के अनुसार आत्महत्या करनेवाला ये छात्र B.Tech की पढ़ाई करता था.उसकी उम्र महज 22 साल है.शनिवार को एसके पुरी थाना इलाके के एक होटल में उसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली. सुसाइड करने वाले स्टूडेंट का नाम राघव कुमार झा है. ये मूल रूप से मधुबनी जिले का रहने वाला है. चेन्नई में रहकर वहीं एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. पिछले दो दिनों से पटना में ठहरा हुआ था. इसे पटना से ही ट्रेन चेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ना था.

 

इसने सुसाइड क्यों किया? इस बात का पता अभी नहीं चल सका है. वजह जानने के लिए एसके पुरी थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.पुलिस के अनुसार राघव कुमार झा 5 जनवरी को मधुबनी से पटना आया था. इसने घर वालों को कहा था कि वो पटना से चेन्नई जाने के लिए ट्रेन पकड़ेगा. लेकिन, वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड इलाके में स्थित होटल सरस्वती इन आया. यहां उसने एक कमरा बुक किया. 6 जनवरी को वो होटल में ही था. आज जब दोपहर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आशंका होने पर होटल की तरफ से पुलिस को कॉल आया.

 

पुलिस की मौजूदगी में कमरा का दरवाजा तोड़ा गया तो पंखा के हुक में बने फांसी के फंदे से उसकी लाश लटकी हुई मिली. उसके घर वालों को जानकारी दे दी गई है. उनके आने के बाद ही वजह पता चल पाएगी.सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि राघव किसी बात को लेकर डिप्रेशन में रहा होगा. परिवार के लोगों के आने पर उनसे बात होगी.

Share This Article