हजारीबाग में मरीज की डीडीसी ने की पिटाई, विरोध में जिला परिषद चौक जाम

City Post Live

हजारीबाग में मरीज की डीडीसी ने की पिटाई, विरोध में जिला परिषद चौक जाम

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: डाॅ. अनवर एकराम से इलाज करवाकर उरवां (कोडरमा) लौटने के क्रम में जिला परिषद चौक के समीप उपविकास आयुक्त विजया जाधव द्वारा डंडे से पिटाई किए जाने के बाद करीब आधे घंटे तक इसके विरोध में रांची-पटना उच्च पथ 33 को जाम किया गया। बाद में समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत किया गया और जाम हटाया गया। मरीज सुंदर दास (55) को इलाज के लिए आरोग्यम में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

घटना के संबंध में बताया गया कि उरवां निवासी सुंदर दास पत्नी रीना देवी एवं बहनोई रामावतार दास के साथ डाॅ. एकराम को दिखाकर घर लौटने के लिए टुकटूक से बस पकड़ने जिला परिषद चौके के समीप उतरा। शुगर का लेबल अधिक होने के कारण वह कांपने लगा और टुकटूक से उतर कर उपविकास आयुक्त के आवास के समीप बैठ गया। इसी क्रम में उपविकास आयुक्त विजया जाधव ने सुंदर दास द्वारा खुले में लघुशंका की आशंका को ध्यान में रखते हुए उसकी लाठी से पिटाई कर दी। पूर्व से ही बीमार सुंदर दास पिटाई होने से भौंचक रह गया और उसके चेहरे से खून भी टपकने लगा। पत्नी रीना देवी द्वारा डाॅ. का पूर्जा दिखाए जाने का प्रयास किया गया और इसकी जानकारी भी दी गई, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। मरीज की पिटाई करने के बाद डीडीसी अंदर चली गईं। इसके बाद मरीज सड़क पर सो गया और देखते ही देखते सड़क जाम हो गया। हालांकि बाद में यातायात प्रभारी एनके मरांडी ने समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त किया।
Share This Article