गोपालगंज में बोर्ड परीक्षा देने गई 3 छात्राओं का दिनदहाड़े अपहरण.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के गोपालगंज जिले से 3 नाबालिग छात्राओं के दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है. ये तीनों लड़कियां बिहार बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं. गोपालगंज के नगर थाना में इस मामले को लेकर अलग-अलग 3 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं.लड़कियों की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर चुकी है. दर्ज कराए गए मामलों के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मुहल्ले में रहनेवाले श्रीभगवान की बेटी सीमी कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के रहनेवाले परशुराम महतो की बेटी प्रीति कुमारी और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बाजार के अमरेश कुमार की बेटी काजल कुमारी का अपहरण हुआ है.

पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर छात्राओं की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग में भागने का लगता है, लेकिन पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. वहीं छात्राओं के अपहरण होने के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है.नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के रहनेवाले श्रीभगवान की बेटी सीमी कुमारी का अपहरण घर से परीक्षा सेंटर तक के बीच रास्ते में कर लिया गया. गुरुवार को परिजन वीएम इंटर कॉलेज में पहुंचे, तो पता चला कि वह परीक्षा में अनुपस्थित थी. मोहल्ले के मानू आलम समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के रहनेवाले परशुराम महतो की बेटी प्रीति कुमारी भी लापता है. छात्रा की मां धानी देवी ने नगर थाने में सचिन कुमार समेत 3 लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों का आरोप है कि छात्रा बोर्ड परीक्षा देने गई और वापस नहीं लौटी.बैकुंठपुर थाने के बैकुंठपुर बाजार के अमरेश की बेटी काजल कुमारी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने शहर में आई थी, उसके बाद घर नहीं लौटी. छात्रा के अपहरण के बाद पीड़िता की मां मीना देवी ने नगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अपहरण की जांच में जुटी हुई है.

Share This Article