6 गिरफ्तार तस्करों में से 5 बंगाल के रहने वाले हैं.ये विदेश शराब नहीं बेचते,ये खुद शराब बानाते हैं और उसे खपाने के लिए लेकर बिहार आ जाते हैं. दरभंगा के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के NH 57 पर एक पिकअप में 100 कार्टन शराब हरा मिर्च की बोरी के नीचे छिपा कर रखा था.
सिटी पोस्ट लाईव: बिहार शराब की तस्करी केवल बिहार के लोग ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के माफिया भी कर रहे हैं.वैसे तो सीमावर्ती राज्यों से विदेशी शराब की खेप तो बिहार हर रोज पहुँच ही रही है.लेकिन दरभंगा पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसके सदस्य रहनेवाले हैं बंगाल के.बंगाल से ये शराब की खेप लेकर रोज बिहार पहुँच रहे हैं.लेकिन रविवार को दरभंगा पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.
6 गिरफ्तार तस्करों में से 5 बंगाल के रहने वाले हैं.ये विदेश शराब नहीं बेचते,ये खुद शराब बानाते हैं और उसे खपाने के लिए लेकर बिहार आ जाते हैं. दरभंगा के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के NH 57 पर एक पिकअप में 100 कार्टन शराब हरा मिर्च की बोरी के नीचे छिपा कर रखा था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी शराब की खेप पहुँचाने की .उसने डिलीवरी से पहले ही शराब के साथ शराब तस्करों को धर दबोचा.
पुलिस ने शराब तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ कर पुलिस इनके साथ मिलकर शराब खपाने वाले स्थानीय शराब माफियाओं की धर पकड़ की योजना बना रही है.दरभंगा पुलिस के अनुसार अब स्थानीय कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पूरा मामला एक गिरोह से जुड़ा है जिसे डीकोड कर लिया गया है. सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए लोगों ने कबुल किया है कि वो सभी खुद शराब बनाते और बेचते हैं.
Comments are closed.