सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास पर हमला हुआ है. इस हमले में कई छात्र घायल हो गये हैं.पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के राजकीय अंबेडकर हॉस्टल के पास रविवार की देर रात आपसी रंजिश को लेकर स्थानीय युवकों और हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. मारपीट रोड़ेबाजी और गोलीबारी की इस घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. गोली का छर्रा लगने से अंबेडकर छात्रावास के दो छात्र भी घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है . घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. किसी बात को लेकर राजकीय अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों ने स्थानीय निवासी अनिल यादव के बेटे और उनके भतीजे की पिटाई कर दी थी, इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और वो देर रात हॉस्टल पर चढ़कर रोड़ेबाजी करने लगे.स्थानीय लोगों की रोड़ेबाजी करने पर हॉस्टल के छात्र भी आक्रोशित हो उठे और छात्रों ने भी स्थानीय लोगों पर पत्थर चलाना शुरु कर दिया. फिर देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गई. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.
घटना के बाद सिटी एसपी पटना पूर्वी प्रमोद कुमार यादव ने भी सुल्तानगंज थाने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. पटना में हुई इस घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पीएमसीएच पहुंचे. सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा किम महेंद्रू कल्याण छात्रावास के छात्रों को गोली लगी है. बिहार की राजधानी में इस तरह की घटना हुई है. दलित समाज के लोगों पर हमला हुआ है. थाना को फोन करने पर कहा गया कि गोली नहीं न चली है. मोदी ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहि. उन्होंने कहा कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.