सदर थाने के कोसी चौक पर, दिनदहाड़े मन्नू सिंह की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

दिनदहाड़े मन्नू सिंह की गोली मारकर हत्या, सदर थाने के कोसी चौक की घटना, पांच से अधिक अपराधियों ने दर्जन भर से ज्यादा मारी गोली, सहरसा पुलिस और कानून पुलिस है अपराधियों के ठेंगे पर

सिटी पोस्ट लाइव : दिन दहाड़े अपराधियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुई सदर थाना के कोसी चौक पर मन्नू सिंह नाम के युवक जो गौतम नगर निवासी है पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाकर मौत के घाट उतार दिया ।लहू से लथपथ मन्नू को स्थानीय लोग जबतक उसे सूर्या अस्पताल ले गए, तबतक उसकी मौत हो गयी। घटना के 45 मिनट तक सूर्या अस्पताल एक भी अदना पुलिस वाला नहीं पहुंचा।

एसपी हमसे सिर्फ मोबाइल पर बात करते रहे। एसडीपीओ, डीएसपी, थानाध्यक्ष सहित कोई एसआई तक नहीं आया। मृतक के भाई गोलू जो घटना के समय मौजूद था,ने पांच अपराधियों की पहचान की है। एसपी राकेश कुमार ने कहा कि वे 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों को वे धर दबोचेंगे। उन्होनें चार टीम गठित कर दी है। राकेश कुमार एक अच्छे अधिकारी हैं, वे अपराधियों को पकड़ तो लेंगे लेकिन इससे मन्नू वापिस लौटकर नहीं आएगा।

सहरसा से पीटीएन न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश मुमार सिंह की रिपोर्ट 

Share This Article