दहला बिहार : पिछले 24 घंटे में 6 हत्याएं, 3 लूट और एक शूटआउट की वारदात
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि हर रोज तांडव मचा रहे हैं. बिहार के सासाराम में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना रोहतास जिले के दरीगांव के बेलाढी के पास नॅशनल हाई-वे पर हुई है.पुलिस के अनुसार कोलकाता से सुपारी लादकर एक ट्रक अंबाला जा रहा था. बुधवार की रात में ट्रक को सड़क किनारे लगाकर जब चालक और उप चालक सो रहे थे तो इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. ट्रक पर सुपारी लोड था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लूट के प्रयास में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
अहले सुबह सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में टेंट संचालक शौकत अली उर्फ ढुल्लू साईं को गोलियों से भून डाला. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. शौकत अली के घर से महज एक सौ मीटर दूर स्थित मुर्गा फार्म पर घटी जहां मुर्गा को दाना पानी देकर लौट रहे. पहले से घात लगाये अपराधियों ने शौकत पर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुन कर लोगों की नींद खुली और लोग जब तक पहुंचते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले.
बिहार के सीवान में एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने दिनदहाड़ें साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिये. पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.अपराधियों ने नगर थाना के कुछ ही दूरी पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया.
सीवान में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी को दिनदहाड़े गोली माकर कर 9 लाख 50 हजार रुपये लूट लूट लिया . श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मुकेश कुमार को अपराधियों ने नगर थाना के सराय मोड़ के पास उस समय घेर लिया जब वो साढ़े नव लाख रुपये लेकर जा रहे थे. अपराधियों ने नगर थाना के कुछ ही दूरी पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया.
श्रीराम कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी मुकेश कुमार शहर के एसबीआई के मुख्य ब्रांच में रुपये जमा कराने जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार अपराध्यों ने अचानक हमला कर दिया .मुकेश कुमार को निशाना बनाकर गोली चल दी . जैसे ही उन्हें गोली लगी गाडी रुक गई.अपराध्यों ने रुपये लूट लिए . जबतक आसपास के लोग माजरा समझते अपराधी रुपये लेकर फरार हो गए.
पूर्णिया में दो सगी बहनों की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. जिले के कसबा थाना के रतबेली के पास बिल्हरिया बांध के पास नदी किनारे झाड़ी से दोनों बहनों का सिर कटा शव बरामद हुआ है. दोनों का सिर्फ धड़ मिला है, जबकि सिर को गायब कर दिया गया है. दोनों बहनें माला देवी और कलावती देवी जलालगढ़ थाना के चक गांव की रहने वाली थीं. जलालगढ़ थाना प्रभारी गुलाम शहबाज ने बताया कि दोनों बहनें चार पांच दिनों से लापता थीं.मंगलवार को जलालगढ़ थाना में दोनों की गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ था. बुधवार को सूचना मिली कि नदी किनारे दो महिलाओं का सिर कटा शव फेंका हुआ है.
बेगूसराय जिले से मिल रही जानकारी के मुताबिक दो छात्राओं की बॉडी बरामद की गई है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. छात्राओं का शव मिलने से गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल हो गया है. पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.बताया जा रहा है कि दोनों की बॉडी घर के पीछे पेड़ से लटकी हुई बरामद की गई है. घटना के बाद से ही परिवार में मातम का माहौल हो गया है.