सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया से दबंगों के नंगे नाच का सनसनीखेज खबर है. घटना गया जिला के फतेहपुर प्रखंड के ग्राम आईमा पंचायत नगमा गांव की है. जहां, दबंगों ने एक युवती को भी नहीं छोड़ा और उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की. लेकिन, युवती किसी तरह से भाग निकली. दबंगो ने हथियार के साथ घर में घुसकर आधे दर्जन लोगों को लहूलुहान कर दिया. किसी के हाथ तोड़े तो किसी के सर फाड़ डाले. खता सिर्फ इतनी सी थी कि अपने जमीन पर दबंगो को कब्जा करने से रोका था.
वहीं, इस संदर्भ में पीड़ित विनय कुमार सिंह ने बताया कि हम अपने घर पर थे तभी हमारे गांव के ही रहने वाले सनोज यादव, रामाशीष यादव, मुकेश यादव, फुटू यादव तथा करीब 20 अज्ञात लोग थे जो मेरे घर को कब्जा करने के लिए आये थे और सभी लोग अपने हाथों में हथियार लिए हुए थे. जबरन हमें और मेरे परिवार को घर से बाहर निकाल कर घर कब्जा करने की कोशिश किया.
जब हम इसका विरोध किये तो उनलोगों ने हथियार के बल पर हमें और हमारे परिवार के साथ बेहरहमी से मारपीट किया और मेरी बहन के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश भी की. लेकिन, मेरी बहन किसी तरह से बच निकली और घर में जाकर दरवाजा बंद कर ली, जिससे हमारी बहन की इज्जत बच पाई. इसके साथ ही उन्होंने मेरी बहन के साथ बेहरहमी से मारपीट भी की. पीड़ित ने यह भी बताया कि, हमें मारपीट कर बेहोशी के हालत में खेत में फेंक दिया था.
जब हमें होश आया तो हम अपने अपने परिवार के साथ फतेहपुर थाना में इसकी लिखित आवेदन देने गए तो थाना के पुलिस ने आवेदन नहीं लिया और हम ही को डांटकर भगा दिया और गाली-गलौज करने लगा. मैं और मेरा परिवार बुरी तरह से घायल हो चुके थे इसलिए इलाज के मेडिकल कालेज में भर्ती हो गए. उन्होंने यह बताया कि उनलोगों के द्वारा गोली मारने की धमकी भी दी जा रही है इसलिए मैं पुलिस प्रसासन से सुरक्षा की मांग करता हूं.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट