City Post Live
NEWS 24x7

सबकी जुबान पर है ,दुराचारी की लिंग काटनेवाली सुपौल की इस दबंग महिला की कहानी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सुपौल जिले की बाहुबली महिला की कहानी हर किसी की जुबान पर है.इस महिला ने अपने साथ बलात्कार की कोशिश करने वाले रिटायर्ड डाकपाल को ऐसी सजा दी जिसे वह जिंदगी भर भुला नहीं पायेगा.डाकपाल की सजा मुकर्र करने के लिए पंचायत भी बैठी .पंचायत ने डाकपाल पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया.लेकिन महिला को ये सजा नागवार गुजरी .उसने खुद सजा देने का फैसला लिया .अपने साथियों के साथ डाकपाल के घर पहुंची.उसके साथियों ने डाकपाल को अपने कब्जे में ले लिया और महिला ने तेज ब्लेड से उसके लिंग को काट डाला .इस महिला की यह दबंगई पुरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है . पुलिस ने इसे एक अपराध करार देते हुए इस दबंग महिला और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन लोग उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. 

फ़िल्म बाहुबली टू के तर्ज पर विगत 19 दिसम्बर 2017 को एक बिधवा  महिला ने अपने साथ बलात्कार कोशिश करनेवाले डाकपाल  के लिंग पर धारदार ब्लेड चला दी थी. धारदार ब्लेड से डाकपाल का लिंग कट गया और जख्मी अवस्था में वे महिला के घर से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी. यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई.घटना से आहत गांव वालो ने पंचायत बुलाई. पंचायत में कोई आरोपित को जिन्दा जलाने, कोई काट-काट कर मार डालने तो कोई गदहे पर बैठा कर घुमाने जैसी बातें कर रहा था . लेकिन पंच में बैठे कुछ लोगों ने दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद रिटायर्ड डाक पाल पर 2 लाख 51 हजार रुपये जुरमाना भरने का फरमान सुनाया दिया था.

पुलिस को सूचना मिली तो उसने अस्पताल में ईलाज करवा रहे  जख्मी डाकपाल से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली.उसके बयान के आधार पर निर्मली थाना में महिला समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. महिला ने डाकपाल का लिंग काटने के बाद उसके खिलाफ थाणे में मामला दर्ज करवा दिया था . निर्मली थाना के एसएचओ दीनानाथ मंडल ने कारवाई करते हुए  लिंग काटने वाली महिला और रेप की कोशिश करने वाले रिटायर्ड डाकपाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया.दबंग महिला अब पुलिस की गिफ्ट में है लेकिन ईलाके के लोग उसकी इस दबंगई को उसकी बहादुरी मान रहे हैं और उसे रिहा करने की मांग तेज हो रही है.

  • सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.