ऐसे साइबर क्रिमिनल उड़ाते हैं आपकी मर्जी से पैसे, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बैकों के द्वारा समय-समय पर कॉल और मैसेज के जरिये आपको सुरक्षा से जुडी जानकारी दी जाती है. वो चाहे फर्जी कॉल के विषय में हो या KYC के बारे में. इतना ही नहीं एटीएम PIN और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को गोपनीय रखने की सलाह दी जाती है. इसके बावजूद लोग ऐसी गलती करते हैं, और बाद में रोते हैं कि मेरे पैसे चोरी हो गए. दरअसल कोई भी साइबर क्रिमिनल बिना आपकी मर्जी के बैंक से पैसे उड़ा नहीं सकता है. इसके आपके जाने-अनजाने की गई गलती ही होती है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब 1 करोड़ की चोरी में एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया.

पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने ऐसे साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है जो इंटरनेट व वाट्सएप पर लोन, ईनाम जीतने, केवाईसी अपडेट कराने समेत कई तरह का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. पिछले चार साल से पटना समेत बिहार के नवादा, वैशाली, औरंगाबाद, नालंदा समेत कई जिलों में सक्रिय यह गिरोह अबतक एक करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है। चार साल से यह गिरोह पटना व अन्य जिलों में सक्रिय था। पत्रकारनगर पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा। आरोपित के पास से कई बैंकों के डेबिट कार्ड, पैन, आधार कार्ड, पासबुक व चेकबुक मिले।

पुलिस ने गिरोह के शातिर गौतम कुमार को गिरफ्तार कर किया है. वह मूल रूप से नवादा जिले के मीरचक वारिसलीगंज का रहनेवाला है। गिरोह का सरगना संतोष कुमार भी नवादा के मीरबिगहा वारिसलीगंज का ही रहनेवाला है, जबकि गिरोह में मुकेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार नोएडा सेक्टर 86 याकुबपुर गौतमबुद्घ नगर यूपी भी शामिल होना पाया गया है. इस गिरोह में सरगना समेत कुल 10 सदस्य शामिल रहे हैं, जिनमें रवींद्र नाथ चौधरी पुत्र अजेंद्र नाथ चौधरी निवासी खानवां नरहट, राकेश कुमार पुत्र रामधनी प्रसाद अब्बुमहमदपुर बख्तियारपुर, गजेंद्र नाथ भुइयां खनवां नरहट नवादा तथा बख्तियारपुर का ओंकार, आदर्श कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी झौर कोंच गांव वारसलीगंज, गौरव कुमार पुत्र महेश निवासी झौर कोंच गांव वारिसलीगंज आदि शामिल हैं। ये सभी फरार हैं।

Share This Article