साइबर क्राइम के गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: साइबर क्राइम से जुड़े अब तक कई मामले आ चुके है. खबर है कि धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाल के दास टोला में पुलिस ने छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 15 हजार नकद और एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है.

गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान अनोज दास, निखिल दास, पवन दास और रोहित दस के रूप में हुई है और ये सभी प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बने मकान जो कि झूमा देवी के नाम से बना है, वहां लोगों को ठगने का धंधा करते थे. वे सभी मोबाइल के ज़रिये ठगी का काम करते थे.

खबर के अनुसार, चारों अपराधी एक सिम कार्ड को किसी अन्य आदमी के नाम पर खरीदते थे और आम लोगों को फ़ोन करके अपनी बातों में फंसा कर और झांसा देकर उनसे एटीएम कार्ड नंबर, कस्टमर नंबर, सीवीवी, जन्मतिथि, आधार और पैन कार्ड नंबर और कभी-कभी ऑनलाइन बैंकिंग चालू करवाकर उनसे ठगी का काम करते थे. अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके साथ और भी लोग शामिल हैं और पुलिस इसकी जांच करेगी.

Share This Article