बिहार टेक्स्ट बुक Online Course में साइबर चोरों ने की सेंधमारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार टेक्स्ट बुक भी साइबर माफिया के निशाने पर आ गया है. टेक्स्ट बुक के ऑनलाइन पाठ्यक्रम (online course) को साइबर माफिया ने लूट लिया है. बिहार राज्य टेक्स्ट बुक के ऑनलाइन पाठ्यक्रम में सेंधमारी कर साइबर माफिया ने सरकार के साइबर सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. बिहार टेक्स्ट बुक के आईटी एक्सपर्ट विवेक कुमार और एमडी ने साइबर माफिया (Cyber mafia) के कारनामे का खुलासा करते हुए कहा है कि फाइनली मंगलवार से ही क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम को ऑनलाइन किया गया था, लेकिन दिल्ली में बैठे साइबर माफिया ने वेबसाइट पर अपलोड हुए पाठ्यक्रम में सेंधमारी कर ली.
एमडी डॉ रणजीत कुमार सिंह के अनुसार साइबर माफिया ने दो एप भी तैयार कर लिया था और पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर एप पर अपलोड कर लिया. जिसके बाद पाठ्यक्रम को बेचा जा रहा था. अब तक 1 लाख लोगों ने एप को डाउनलोड भी कर लिया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 20 लाख रुपये तक कि साइबर माफिया ने कमाई कर ली है.मामले का पर्दाफाश होने पर बिहार टेक्स्ट बुक के एमडी हरकत में आये. आरोपी साइबर माफिया के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, साइबर सेल से भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है.
गौरतलब है कि सरकार का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई को निर्बाधरूप से जारी रखना था. क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के सभी पाठ्यक्रम को ऑनलाइन किया गया था. लेकिन साइबर माफिया ने इसे व्यवसाय बना लिया. इतना ही नहीं बाकायदा साइबर माफिया ने अपने एप का विज्ञापन भी किया है.इस विज्ञापन के जरिये लाखों छात्रों से करोड़ों रुपये वसूल लिए हैं.