धोनी को ब्रांड एंबेसडर बता ठगी करनेवाला साइबर गैंग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना पुलिस ने एक बड़े साइबर गैंग का पर्दाफाश किया है. क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेस्डर बता लोगों को ठगे जाने का खुलासा हुआ है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. यह गिरोह पटना में बैठकर देश भर के लोगों को ठग रहा था. पुलिस ने नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के गौतम कुमार, भरत कुमार, अस्थावां के आकाश सिन्हा उर्फ छोटू, शेखपुरा के बरबिगहा के राजीव रंजन और पटना सिटी के मालसलामी के आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है.

इन शातिरों के पास से पुलिस 1.45 लाख कैश, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, चार डायरी, एक पल्सर बाइक, धानी फाइनेंस नाम की फर्जी कंपनी के दस्तावेज बरामद किया है. यह गिरोह लोगों को फोन कर उन्हें लोन देने, इंश्योरेंस करने, जीएसटी भरने, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी कर रहा था. लोगों को झांसा देने के लिए साइबर शातिरों ने धानी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी बना रखा था.क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को ये शातिर अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताता था. धोनी की तस्वीर देख लोग भरोसा कर लेते थे और जालसाज को ठगी करने में आसानी होती थी. SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि साइबर शातिरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

थानेदार मनोरंजन भारती ने बताया कि जब वो पेट्रोलिंग पर थे.एचडीएफसी बैंक के पास बाइक सवार दो युवक उन्हें देख रांग साइड से भागने लगे.पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया.उनके पास से कैश और कई एटीएम कार्ड मिले. सख्ती से पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने खेमनीचक में किराए का दो रूम का फ्लैट लिया हुआ है. पुलिस उस फ्लैट पर छापेमारी की तो चौंक गई. वहां आकाश, छोटू और राजीव रंजन एक कमरे में बैठकर लोगों को लोन देने का झांसा दे रहा था. कमरे में धोनी की तस्वीर लगी धानी फाइनेंस का पोस्टर चिपका हुआ था.

Share This Article