साइबर पुलिस ने 11 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, एटीएम-नकदी बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: साइबर पुलिस ने में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गोड्डा जिला के पौड़ेयाहाट थाना में दर्ज मामले में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा फोन पे कस्टमर केयर बन कर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में सुंदर रजक (गिरिडीह ), अंकित कापरी (बसडीहा ), लीलाधर यादव (दुमुहन ), पिंटु कुमार यादव ( मलघघरा), मुकेश कुमार रजक (घोरमारा) ,विकास कुमार रजक, विशाल कुमार (गौरीपुर) , राजेश राउत, रवि कुमार राउत एवं सुमन कुमार सहित एक के नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 24 मोबाइल, 12 एटीएम, 11 पासबुक और 90 हजार रुपया नकद भी पुलिस ने बरामद किया गया है।