फर्जी फेसबुक के जरिये ठगी करने वाले साइबर गिरोह के सदस्य सक्रिय

City Post Live

फर्जी फेसबुक के जरिये ठगी करने वाले साइबर गिरोह के सदस्य सक्रिय

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: फर्जी फेसबुक के जरिये ठगी करने वाले साइबर गिरोह के सदस्य इन दिनों सक्रिय है। रांची के साइबर सेल की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि आजकल साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका निकाला है, जो आजकल बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है। साइबर अपराधी के द्वारा किसी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो डाउनलोड कर एक न्यू प्रोफाइल तैयार की जाती है और फिर उसमें उन्हीं लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है, जो उनके ओरिजनल प्रोफाइल में है। लोग इसे असली प्रोफाइल समझ कर फ्रॉड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते है, उसके बाद साइबर अपराधी द्वारा फ्रेंड लिस्ट में एड लोगों को फेसबुक मैसेंजर के जरिये पर्सनल चैट में कहा जाता है कि उनके बेटे का एक्सीटेंड हो गया है,इसलिए तुरंत पैसों की जरूरत है और एक पेटीएम नंबर देता है। एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्द पैसा ट्रांसफर कर देते है और तरह लोगों के साथ एक बड़ा फ्रॉड हो जाता है। साइबर सेल की ओर से लोगों से यह अपील की गयी है कि अपनी लिस्ट में जितने भी दोस्त, परिजन है, सबको एक मैसेज डाल दे कि ऐसी कोई चैट आये, तो बिना जांच पड़ताल कोई पैसा ट्रांसफर न करें।

Share This Article