साइबर अपराधियो ने बैंक खाते से उड़ाए 60 हजार की राशि, जांच में जुटी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के एक प्रतिष्ठित अमीन के खाते से शनिवार को साइबर अपराधियो ने 60 हजार की राशि उड़ा लिया। मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड तीन के सिद्धनाथ नगर निवासी दुधेश्वर सिंह ने शनिवार को एक आवेदन हुसैनाबाद थाना में देकर साइबर अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि गत दिनों में मोबाइल पर फोन आया कि आप क्यूज प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते है। इसलिए आप अपना खाता नम्बर दीजिए, ताकि 5000 हजार की राशि भेजी जा सके। इसके बाद दुधेश्वर सिंह ने अपना खाता नम्बर व आधार संख्या उपलब्ध करा दिया। 5 मिनट के बाद मैसेज आया कि आपके खाते से साइबर अपराधियो ने 60 हजार की राशि उड़ा लिया।इ सकी सूचना भुक्तभोगी ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दिया। हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि हुसैनाबाद पुलिस बैंक से स्टेटमेंट निकाल कर जॉच में जुट गई है और शीघ्र ही अपराधियो की गिरफ्तारी होगी।