अपराध में संलिप्त 10 बच्चों को सीडब्ल्यूसी ने किया रेस्क्यू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की ओर से सोमवार को रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। इस दौरान सुभाष चौक व शहर के अन्य स्थानों से 10 नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया है। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो ने बताया कि सभी बच्चे अपराध में संलिप्त थे। त्यौहार के मद्देनजर अपराधियों के गैंग के द्वारा इन बच्चों को सड़क पर उतारा गया था। ये जेब कतरे की तरह काम करते थे। मौका मिलने पर यह लोग छिंतई से भी बाज नहीं आते थे। इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। अभी दशहरा जैसा बड़ा त्यौहार शुरू होने वाला है।

जिसको लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर यह आम नागरिकों को लूटने का काम करते थे। पुलिस ने उन सभी बच्चों को बाल सुधार गृह भेजने का निर्णय लिया है। साथ ही इस अपराध के गैंग में शामिल लोगों की शिनाख्त करने का काम किया जा रहा है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीम बनाई गई है।

Share This Article