सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी बनी है संस्कृति, घूस लेने वाला वीडियो वायरल
सिटी पोस्ट लाइव : इस वैश्विक दौर में, रिश्वतखोरी अब देश के सभी राज्यों के विभिन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मियों का अधिकार बन चुका है। बिना रिश्वत के कोई भी कागज एक टेबल से दूसरे टेबल तक खिसकता ही नहीं है। ताजा वाकया यूपी के गोंडा जिले की है, जहाँ परिवार रजिस्टर की नकल देने के नाम पर मुजेहना ग्राम पंचायत अधिकारी बजरंग बहादुर ने महिला से खुलेआम रिश्वत लिए। बजरंग बहादुर ग्राम पंचायत अधिकारी होते हुए कार से ऑफिस आते-जाते हैं। तस्वीरों के जरिये देखिए कि वे पहले तो महिला को एक कागज देते हैं, फिर वह महिला, उस कागज के बदले इन्हें रुपये देती है। जिसे आसानी से वे अपनी जेब रख कर, अपनी कार में बैठ जाते हैं।
महिला से रुपए लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। रिश्वत खोर ग्राम पंचायत अधिकारी के वायरल वीडियो से मुजेहना ब्लॉक में खलबली मची हुई है लेकिन इस वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। असल मसला यह है कि अधिकारी भी रिश्वतखोरी में किसी से कम नहीं हैं, तो फिर सुनवाई और कारवाई कैसी? हमाम में सारे नंगे हैं। इस खुलेमाम की रिश्वतखोरी ने इतना, तो जाहिर कर दिया है कि रिश्वत लेना कोई अधर्म और पाप नहीं बल्कि यह अब एक संस्कृति बन चुकी है।
सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट