पीएम आवास के लाभुक के खाते से सीएसपी संचालक ने निकाले 40 हजार

City Post Live

पीएम आवास के लाभुक के खाते से सीएसपी संचालक ने निकाले 40 हजार

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: छत्तरपुर प्रखंड के उदयगढ़ गांव के पीएम आवास के लाभुक सत्येंद्र भुइयां के खाते से शनिवार को सीएसपी संचालक ने चालीस हजार रुपये निकाल लिए। बाद में पंचायत मुखिया के दबाव पर संचालक ने लाभुक को पैसा वापस कर दिया। उड़यगढ़ के मुखिया राजेन्द्र यादव ने बताया कि वितीय वर्ष 17-18 में चयनित लाभुक सत्येंद्र भुइयां के खाता में पीएम आवास की राशि आई थी, जिसे बिना लाभुक की जानकारी के लक्ष्मीपुर पंचायत के सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार ने गलत तरीके से 17 जुलाई को 40 हजार रुपये निकाल लिए। लाभुक को इसकी जानकारी मिलने पर उसने शिकायत की। गांव वालों के साथ सीएसपी संचालक के उड़यगढ़ स्थित घर से पकड़ा गया तो उसने गलती स्वीकारते हुए छत्तरपुर स्थित बड़ौदा बैंक के अपने खाते से पैसा निकाल कर लाभुक को वापस किया। ज्ञात हो कि प्रदीप के भाई अजित कुमार ने भी पिपरा प्रखंड में लगभग पचास से अधिक लाभुकों के खाते से लाखों रुपये की निकासी कर उसका गबन कर लिया, जिसकी शिकायत गांव वालों ने की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share This Article