कुख्यात नक्सली प्रद्दुम्न शर्मा के साथ सुरक्षा बालों की मुठभेड़, एक नक्सली ढेर.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : कोडरमा जिले में सुरक्षाबलों और कुख्यात नक्सली प्रद्दुम्न शर्मा के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई.सीआरपीएफ के साथ हुई इस भीषण मुठभेड़   में एक कट्टर माओवादी मारा गया.उसके पास से एक एके 47 समेत दो राइफलें एवं गोला-बारूद बरामद हुआ है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन ने कार्रवाई करते हुए आज दोपहर कोडरमा के सतगांवा थानांतर्गत पैट्रोफाल इलाके में माओवादियों को घेर लिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी मारा गया.

पुलिस के अनुसार कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच भी नक्सली विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रीय होगये हैं.नक्सलियों के जुटान के गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बालों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है.एक शीर्ष नक्सली नेता इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है.बाकी नक्सली भागने में सफल हो गए.सुरक्षा बल के जवान पुरे ईलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं.

Share This Article