सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां अपराधी सरेआम हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है । ऐसा लगता है जैसे अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल भी खत्म हो चुका है और अपराधी सरेआम गोलीबारी करने एवं हथियार लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं।
वायरल वीडियो तेघड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। लेकिन जिस तरह से अपराधी और किसी अन्य शख्स में बात हो रही है उस के अनुसार अपराधियों के द्वारा किसी शख्स को प्रतिबंधित दवा कोरेक्स को बेचने की मनाही की जा रही है और धमकी दी जा रही है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है की बाइक सवार अपराधी पहुंचते हैं और पिस्टल की नोक पर धमकी दे रहे हैं ।साथ ही साथ जाते जाते जाते अपराधियों ने लगातार गोलीबारी भी की है। हालांकि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ,लेकिन अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट