मोकत में अपराधियों ने पर्चा चिपकाकर सरकारी कार्य न करने की चेतावनी दी

City Post Live

मोकत में अपराधियों ने पर्चा चिपकाकर सरकारी कार्य न करने की चेतावनी दी

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा : सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत में गुरुवार को अपराधियों ने पर्चा चिपकाकर सरकारी कर्मचारियों से तीन दिनों तक कामकाज न करने की अपील की है। अपराधियों ने एक भवन पर पर्चा चिपकाया है जिसमें निर्देशों की अवहेलना करने वाले सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी है। उधर, पर्चा चिपकाए जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चा बरामद कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पर्चा टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटि) नक्सली संगठन के तर्ज पर सीपीसी (चतरा प्रस्तुति कमिटि) के नाम से चिपकाया गया है। पर्चा में संगठन के सदस्य भेखलाल महतो के हवाले से कहा गया है कि मोकतमा पंचायत के क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी कार्यालय के कर्मियों को संगठन सीपीसी (चतरा प्रस्तुति कमिटि) की तरफ से आदेश दिया जाता है कि गुरुवार से शनिवार दोपहर तक कोई भी सरकारी कार्य नहीं करना है। इस अवधि तक पंचायत के सभी कार्य बंद रहेंगे। इसके पीछे झारखंड सरकार के बिचौलिया पंथी को कारण बताया गया है। पर्चा में कहा गया है कि इस दौरान कोई भी सरकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि या किसी भी पदाधिकारी द्वारा कोई भी सरकारी कार्य किया जाता है तो उस परिस्थिति में वो अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा।

Share This Article