अपराधियों ने झपट्टा मारकर महिला की सोने की चैन लूटी

City Post Live
अपराधियों ने झपट्टा मारकर महिला की सोने की चैन लूटी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के पाथरडीह थाना अंतर्गत चासनाला कामनी कल्याण निवासी व चासनाला अकादमी स्कूल की कर्मचारी मीरा देवी (52) की सोने की चैन पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने झपट्टा मारकर लूट ली। छिनतई के क्रम में मीरा ने गले की चेन को पकड़ लिया। इससे चेन का आधा हिस्सा अपराधी तो आधा हिस्सा मीरा के हांथो में रह गया। मीरा ने मामले की शिकायत पाथरडीह पुलिस से की है। घटना की सूचना पाकर पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी घटनास्थल पहुंचे । मामले की छनबीन में जुट गए हैं । मीरा ने बताया कि वह रविवार को प्योर चासनाला के समीप खटाल से दूध लेकर कामनी कल्याण स्थित अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने झपट्टामार गले की चेन खींच ली।
Share This Article