बेगूसराय : अपराधियों ने मजदूर को बनाया निशाना, हथियार दिखा बाइक, मोबाइल एवं रुपए लुटे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं और अपराधी लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार की भी देर संध्या अपराधियों ने एक टावर मजदूर से हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल एवं रुपए लूट लिए। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के दहिला पुल के समीप की है।

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी राहुल कुमार सिंह छौराही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर से गुरुवार की शाम टावर का काम खत्म करके वापस लौट रहे थे, तभी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के दहिला पुल के समीप बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और जान मारने की धमकी देकर उक्त घटना को अंजाम दिया।

देर शाम पीड़ित राहुल कुमार सिंह ने चेरिया बरियारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article