सिटी पोस्ट लाइव : लखीसराय जिले के सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय के विशेष कर्मी अनिल कुमार को अज्ञात अपराधियों ने शेखपुरा और लखीसराय सीमावर्ती सिरारी गांव के समीप गोलीयों से छलनी कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सिरारी फाटक से जैसे ही मोटरसाइकिल से सवार होकर चिकित्सक लखीसराय गंतव्य स्थल पर आ रहे थे, इसी दरमियान सिरारी फाटक से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोक कर चिकित्सक अनिल कुमार के ऊपर गोलीयों की बौछार कर दी. जिससे उनके सिर पर गोली लगी.
हालांकि साथ रहे कर्मी द्वारा नजदीकी रामगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित जिले में काफी हलचल मची हुई है. मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सहित लखीसराय और रामगढ़चौक की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैसे घटना से मर्माहत चिकित्साकर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
लखीसराय से सुनील कुमार की रिपोर्ट