सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लॉकडाउन के बीच बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की नियत से फार्म हाउस में घुसकर फार्म हाउस के मालिक सीतांशु शेखर को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडित टोला एघु गांव की है। बताया जाता है कि नागेश्वर मिश्रा का पुत्र सीतांशु शेखर गांव के बाहर फॉर्म हाउस खोलकर मछली बकरी मुर्गा पालन करता था। आरोप है कि शनिवार की रात 1 बजे पहाड़ी गाछी निवासी कन्हैया कुमार अपने चार साथियों के साथ पहुंचा और उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद सीतांशु परिजनों को सूचना देते हुए बाइक चलाकर खुद नगर थाना पहुंच गिर गया।
नगर थाना पुलिस के द्वारा उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया लेकिन दो निजी और सदर अस्पताल में डाक्टर नहीं रहने के बाद चक्कर काटने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कन्हैया सिंह अपने साथियों के साथ लूटपाट करने पहुंचा था । वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कन्हैया सिंह के मां के इलाज के लिए घायल शेखर ने कुछ पैसे दिए थे उसी को वापस नहीं करने की वजह से उसे गोली मारकर घायल कर दिया है। फिलहाल मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट