मछली मारने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने दिव्यांग को घर में घुसकर मारी गोली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिले में अपराधियों मनोबल बढ़ता ही जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन लोगों की हत्या दर्शाता है. ताजा मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र इलाके के धोबिया टोला गांव का है, जहां देर रात मछली मारने के छोटी सी विवाद को लेकर दिव्यांग मदन प्रसाद की दबंगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि रात के 10:30 बजे दिव्यांग मदन प्रसाद के घर के सामने पईन में तीन लोग मछली मार रहे थे.

इसी दौरान दिव्यांग मदन प्रसाद की पत्नी ने मना किया. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. कहासुनी के थोड़े ही देर बाद जैसे ही बिजली कटती है वैसे ही तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर दिव्यांग मदन प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक के पुत्र ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधियों को गोली मारने के बाद भागते देखा था.

हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मौके पर पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. शुरुआत में घटना के पीछे मछली मारने की विवाद की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article