घर में घुसकर अपराधियों ने वेल्डिंग व्यवसायी को मारी गोली, हत्या से इलाके में सनसनी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज थाना के समीप बीच बाजार में एक वेल्डिंग व्यवसायी को उसके घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी और व्यवसायी की ऑन द स्पॉट हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद मृतक 40 वर्षीय वेल्डिंग व्यवसायी जयप्रकाश ठाकुर के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. जबकि घटना की सूचना पर सुपौल जिले की पुलिस जांच और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि त्रिवेणीगंज थाना के पास मुख्य बाजार में अवस्थित पुरानी स्टेट बैंक के समीप बीती रात लगभग 2 बजे इस वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है अज्ञात हमलावरों ने सोयी अवस्था में व्यवसायी के घर में प्रवेश किया और जय प्रकाश ठाकुर को मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने उनके पति को देर रात गोली मार दी और सभी भाग निकले। वहीं, सुपौल के एएसपी सह त्रिवेणीगंज के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.गौरतलब है कि न सिर्फ सुपौल बल्कि पूरे बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. हत्याओं की घटनाएं अब आम बात हो गई है. जिसपर पुलिस लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. सुपौल की इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सोंचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इन अपराधियों को कैसे पकड़ा जाये. रात के अँधेरे में अपराधियों द्वारा की गई हत्या से से लोगों में खौफ व्याप्त है.
सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट