सहरसा : अपराधियों ने व्यवसायी पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, स्थिति गंभीर

City Post Live - Desk

अपराधियों का तांडव, व्यवसायी के जिश्म पर दो पिस्टल से ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, कोल्ड ड्रिंक्स और 40 हजार लूटे, सीने और आसपास लगी है 10 गोलियां, सहरसा के सूर्या अस्पताल में जख्मी व्यवसायी का हो रहा है ईलाज.

सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : खगड़िया, मधेपुरा और सहरसा तीनों जिलों की सीमा बगरा बथान के समीप आज दोपहर बाद राम सेवक सिंह,दिवाकर सिंह और उमेश ठाकुर नाम के अपराधियों ने खगड़िया जिले के सकरहर गाँव के रहने वाले व्यवसायी अमर किशोर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। यही नहीं गोलीबारी के बाद 10 हजार के कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें और 40 हजार नकदी भी लूट लिए। व्यवसायी को आसपास के लोगों ने टैम्पू से सहरसा के नामी निजी सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। उसके जिस्म में 10 गोलियां मारी गयी है जिसमें से चार गोलियां छाती के भीतर फंसी हुई थी जिसे डॉक्टरों ने निकाल दिया है। हमने घंटों इस मरीज के होश में आने का इंतजार किया। थोड़ी देर के लिए जब वे होश में आये तो घटना के बाबत सारी जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वे एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले और दस हजार का कोल्ड ड्रिंक्स खरीदा और ऑटो से अपने घर जा रहे थे। तीनों अपराधी एटीएम से ही उनके पीछे लगे थे। तीनों उनके गाँव के बगल के ही रहने वाले हैं। उन्होनें सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसी घटना घटेगी। सहरसा पुलिस ने भी जख्मी का बयान ले लिया है और बेलदौर थाने को अपराधियों को दबोचने की सूचना दे दी है। इधर मौके पर तैनात डॉक्टरों की टोली ने समवेत रूप से कहा है कि जख्मी होश में जरूर आया है लेकिन इसकी स्थिति बेहद नाजुक ही नहीं बल्कि इसे बचा पाना मिल का पत्थर साबित होगा। जाहिर तौर पर पुलिस किसी भी जिले की हो जाहिल और नकारा हो चुकी है। पुलिस पस्त और अपराधी मस्त हैं। इसमें कोई शक-शुब्बा नहीं है कि सुशासन की सरकार में अपराधियों की बल्ले-बल्ले है।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article