सिटी पोस्ट लाइव : खैरा थानाक्षेत्र के अरुणमाबांग गांव में देर रात करीब साढ़े 8 बजे दो दर्जन हथियारबंद अपराधी एक घर का दरबाजा तोड़कर उसके घर में घुस गए और 21 वर्षीय युवक को गाेली मार दी। मृतक युवक की पहचान अरुनमाबांक गांव निवासी मुंद्रिका यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे रंजीश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक युवक दिल्ली में रहकर बीटेक लास्ट इयर की पढ़ाई कर रहा था।
वोल्युम 01- परिजनों ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 8 बजे की घटना है। लगभग 25 की संख्या में आए हथियारबन्द अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर मुंद्रिका यादव को खोजने लगा। जब मुंद्रिका यादव नहीं मिला तो अपराधियों ने उनके पुत्र अंकित कुमार को पकड़कर गोली मार दी। युवक को गोली मारने से पूर्व अपराधियों ने उसे छोड़ने के एवज में उनकी मां से एक लाख रुपया भी लिया था। मृतक दो भाई में बड़ा भाई था।
वोल्युम 02- मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी पिता और पुत्र देानों की हत्या करने आया था लेकिन पिता के नहीं रहने पर दो मंजिले मकान पर पढ़ रहे उसके पुत्र की हत्या कर दी। पिता मुनरिका यादव ने धनवे गांव निवासी मुखिया मदन सिंह और दरिमा गांव निवासी डीपी यादव, प्रमोद यादव, केदार यादव सहित एक दर्जन को नामजद अभियुक्त बनाया है।
वॉल्यूम: 3- मृतक के पिता मुंद्रिका यादव ने खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव पर अपराधियों से मिले होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को घटना के वक़्त सूचना दी गई थी लेकिन वे 10 मिनट्स की जगह दो घंटे बाद पहुंचे हैं। जिससे उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है। इधर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।