सिटी पोस्ट लाइव : छापेमारी करने गये थानाध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी है इस घटना में थानाध्यक्ष बूरी तरह से घायल हो गए और उन्हें इलाज के वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गुरुवार सुबह NH-2 पर अपराधी राहगीरों की गाड़ियां रोककर लूटपाट कर रहे थे। इसकी सूचना दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को मिली। सूचना के बाद दरगाह थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पुलिस टीम के साथ धनकी जमुना मोड़ के पास पहुंचे। तभी 7 से 8 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान दिवाकर कुमार को गोली लग गई। घटना को अंजाम देकर सभी बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले
इस घटना में थानाध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए है दिवाकर कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया है बिहार में अपराधी बेलगाम है ।विदित हो कि 27 फरवरी को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया था औरं इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी । घटना के महज कुछ दिनों के भीतर एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को निशाना बनाया है । इस बार रोहतास जिले में घटना को अंजाम दिया गया है ।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट