पटना में शूटआउट, अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक युवक को गोलियों से भूना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच राजधानी पटना में दिन दहाड़े एक शूटआउट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे दिया है. राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी पर इलाके में हुए इस शूटआउट में एक युवक मारा गया है. राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी पर इलाके में आज सुबह अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में खलबली मची हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने घटना से स्थल से एक देशी पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है. युवक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है. युवक कौन और किस वजह से उसकी हत्या की गई है इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और मामले की जांच में जुटी है.पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक और अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

Share This Article