सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक आटा चक्की संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया । घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की खम्हार गांव की है । हालांकि लोग इस मामले में किसी परिजन के द्वारा ही वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे हैं । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
बताया जा रहा है कि खम्हार निवासी मणिकांत सिंह उर्फ राम बाबू सिंह अपने घर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर अवस्थित आटा चक्की पर काम कर रहे थे इसी क्रम में बाइक पर सवार अपराधी वहां पहुंचे और पहले इनसे बात की और जैसे ही रामबाबू सिंह पीछे मुड़े अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा होने लगे । देर शाम रामबाबू सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें बेगूसराय में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रह है. गुरूवार के ही दिन एक और बड़ी घटना देखने को मिली थी. जहां हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि इस फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट