सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढती अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी, साथ ही उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि सकरा थाना के बरियारपुर ओपी के सुंदरपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड अॉफिसर आशा कुमारी को दो गोलियां मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घायल आशा कुमारी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है. हालांकि डॉक्टरों ने गोलियां निकाल दी है लेकिन स्थिति अब भी गंभीर है. फ़िलहाल घायल आशा को आईसीयू में रखा गया है. फाइनेंस कंपनी के एक अन्य कर्मी ने बताया कि चार समूहों के जमा करीब 50 हजार रुपए आशा के बैग में था जो लूट लिया गया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.
Read Also
Comments are closed.