कटिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गोली मारकर एक व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मिंटू सिन्हा की हत्या कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर से महज कुछ दूरी पर पंडित टोला के पास की गई. बताया जाता है कि मिंटू सिन्हा अनाज की खरीद-बिक्री का काम करते थे. जानकारी अनुसार देर रात मिंटू सिन्हा को किसी व्यवसाय के सिलसिले में फोन कर के बुलाया गया था. लेकिन जब वो  वो कटिहार ह्रदयगंज से अपने घर सिमरिया लौट रहे थे, इसी दौरान किसी ने उनको गोली मार कर हत्या कर दी. उनके शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले हैं.

पुलिस ने फ़िलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पहुंचे उपमुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि इस इलाके में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. खासकर नक्कीपुर इलाका अपराधियों का गढ़ बन गया है, इसलिए पुलिस को लगातार ऐसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बनानी चाहिए.

इस पूरे प्रकरण में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जो घटनास्थल है उससे महज कुछ कदम की दूरी पर कोलासी पुलिस चौकी भी है लेकिन फिर भी अपराधियों ने जिस तरह अपराध को अंजाम दिया है, इससे समझा जा सकता है कटिहार में अपराधियों के हौसले कितना बुलंद है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर तफ्तीश के लिए पहुंची है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Share This Article