सीएम नीतीश के गृह जिले में आउट ऑफ़ कंट्रोल हुए अपराधी, 4 हत्याओं से दहला जिला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिले के राजगीर थाना अंतर्गत सिथौरा गांव में बीती रात पार्टनरशिप के विवाद में अधेड़ के खाने में जहर देकर हत्या किए जाने की मामला प्रकाश में आया है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव निवासी अवधेश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार सिंह हैं. मृतक के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र मिथिलेश सिंह और रिपू सिंह उर्फ नेताजी के साथ पार्टनरशिप पर सिलाव थान क्षेत्र के भुई रोड में गिट्टी और छररी का कारोबार करता था.

पिछले कुछ दिनों से करीब 5 लाख का हिसाब नहीं मिल रहा था. जिसको लेकर मेरे पुत्र ने दोनों से कई बार हिसाब करने को कहा मगर आज कल कहकर टाल मटोल कर रहा था. मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे दोनों ने घर से बुलाकर बंगालीपाड़ा मोहल्ला ले गया, और वहां ले जाकर खाना के दौरान जहर दे दिया. जब तबियत बिगड़ने लगी तो 11 बजे दरवाजे के पास लाश फेंक कर चला गया. जबकि राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या किन कारणों से हुई है.

मृतक के परिजन पार्टनरशिप में रुपए का लेनदेन का विवाद बता रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, दूसरी घटना बुधवार की अहले सुबह हिलसा थाना क्षेत्र के कावा पुल के पास नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव की पहचान चमर बिगहा गांव निवासी दिनेश रविदास के रूप में की गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने शव हिलसा-चिकसौरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर मुआवजा की मांग के लिए सड़क को जाम कर दिया.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पेदापुर गांव के पास नदी में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल शव मिलने की घटना को लेकर लोगों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. व्यक्ति को किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव को लाकर नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

तीसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र इलाके के धोबिया टोला गांव का है, जहां देर रात मछली मारने के छोटी सी विवाद को लेकर दिव्यांग मदन प्रसाद की दबंगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि रात के 10:30 बजे दिव्यांग मदन प्रसाद के घर के सामने पईन में तीन लोग मछली मार रहे थे. इसी दौरान दिव्यांग मदन प्रसाद की पत्नी ने मना किया. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. कहासुनी के थोड़े ही देर बाद जैसे ही बिजली कटती है वैसे ही तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर दिव्यांग मदन प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

जबकि चौथी घटना हिलसा-सकसोहरा मार्ग की है. जहां एक युवती का शव मिला है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. इस मामले में भी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article