बेगूसराय : अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, दो गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय खोड़ाबंदपुर थाने के पुलिस के ऊपर अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग।इस फायरिंग में खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी साहस का परिचय देते हुए। अपराधियों को खदेड़ कर हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि आज सुबह चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही में ईट भट्टा ठेकेदार दिनेश यादव को गोली मारकर ढाई लाख दिनदहाड़े लूट लिया था। इसके बाद से ही पुलिस ने लगातार सभी जगहों पर छापेमारी ताबड़तोड़ कर रही थी उसी दरमियान जब खोदावंदपुर थाने पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर दो युवक जा रहा था जब रोकने का प्रयास किया था पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दिया और पुलिस वहां से किसी तरह जान बचाकर दोनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़।

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आज जो चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही में दिनदहाड़े लूट हुई थी इसी को देखते हुए सभी जगह छापेमारी चल रहा था उसी दौरान खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी जब पुलिस को देखा वहां से वह भागने लगा। पुलिस जब दोनों अपराधी को पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में किसी तरह खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मी ने साहस का परिचय देते हुए। वह दोनों अपराधी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उस अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल और दो रिवाल्वर 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

एसपी अबकाश कुमार ने यह भी कहा कि यह दोनों अपराधी ईट भट्टा के ठेकेदार दिनेश यादव से गोली मारकर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपया लूट लिया। फिलहाल उस अपराधी से पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बस्सी गांव में आज सुबह ईट भट्टा ठेकेदार दिनेश यादव जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर औरे जा रहे थे उसी दरमियान एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी ने गोली मारकर ढाई लाख रुपया दिनदहाड़े लूट लिया था। उसके बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी।

Share This Article