सिटी पोस्ट लाईव : सीतामढ़ी में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के बेटे को मारी गोली,पैदल ही हुए फरार. बिहार के सीतामढ़ी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. सीतामढ़ी में बीती रात अपराधियों ने एक कपडा व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. ताज्जुब की बात तो यह है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही भागने में कामयाब हो गया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ख़बरों के मुताबिक़ प्रसिद्ध रेडिमेड कपड़ा व्यवसाई वाटिका के मालिक राजेश कुमार सुंदर उर्फ़ पप्पू के पुत्र सौरव कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल है. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सिटीपोस्टलाइव से बात करते हुए एसपी विकास वर्मन ने बताया कि – ” अपराधी भीड़ का फायदा उठा कर पैदल ही दुकान पर गया और गोली मार वहां से भाग निकला. जिसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ा जायेगा”.
यह भी पढ़ें – गोपालगंज में बरात जा रही बोलेरो के पलटने से सात लोग हुए जख्मीhttps://archive.citypostlive.com/seven-people-injured-bolero-collapse-gopalganj/