अपराधियों ने घर में घुस कर फायरिंग की, बच्चे की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर की चाहरदिवारी फांद कर अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीगारी में एक 12वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। बताया गया है कि अपराधी बच्चे के पिता का नाम ले कर खोज रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बकुलिया टांड में कृष्णा साहू के घर गोलीबारी में 12 वर्षीय विशाल की मौत हो गई। घटना रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे की है। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है अपराधी किस इरादे से पहुंचे थे।

कृष्णा साहू की पुत्री काजल कुमारी ने घटना के बारे में बताया कि वह शौच के लिए दरवाजा खोलकर बाहर निकली थी।उसी समय दो लोग दीवार फांदकर घर की चाहरदिवारी में घुसे। वह भागकर घर के अंदर घुसी और सभी लोग दरवाजा बंद करने लगी। लेकिन अपराधियों ने दरवाजे धक्का देकर खोलने का प्रयास किया।असफल होने पर गोली चला दी।गोली विशाल के सीने में लग गयी। आनन फानन में रात में ही रिम्स ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Share This Article